मंगलवार, 24 मार्च 2020

कोरोना के साथ साथ अब आया हंता वायरस, चीन में गई एक की जान, 32 संदिग्ध रोगी

सोर्स : गूगल इमेजेज

कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुए इस वायरस के कहर से हर देश कराह रहा है। हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। लाखों लोग पीड़ित हैं।
अभी और कितने लोगों को यह वायरस अपनी चपेट में लेगा किसी को नहीं पता। हर देश कोरोना वायरस से बचाव के लिए न केवल अपने देश की सीमाओं को लाकडाउन करते हुए देश के भीतर अघोषित इमर्जेंसी लागू कर दिया है, बल्कि इलाज और इस बीमारी से बचाव के लिए भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। पूरी दुनिया के वैज्ञानिक कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए वैक्सीन की खोज में जुटे हुए हैं।
इस बीच चीन में एक औऱ बीमारी ने दस्तक दे दी है। इस बीमारी का नाम है। हंता वायरस (hantavirus)। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक युन्नान प्रांत में इस बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह एक चार्टर बस से शैन्डांग प्रांत में अपने काम पर लौट रहा था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। बस में अन्य 32 यात्री भी सवार थे। उनके सैंपल लिए गए हैं, लेकिन नतीजा नहीं आया है। नतीजा आने केबाद ही पता चलेगा कि उनमें से कितने निगेटिव हैं और कितने पाजिटिव।

आइए जानें क्या है हंता वायरस (hanta virus)

रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार, हंता वायरस मुख्य रूप से चूहों द्वारा फैलता है और लोगों में विभिन्न रोगों का कारण बन सकता है। यह रेनोवायरस पल्मोनरी सिंड्रोम (HPS) और हेमोरेजिक बुखार के साथ रीनल सिंड्रोम (HFRS) पैदा कर सकता है। यह बीमारी हवा द्वारा नहीं फैलती है और केवल उन लोगों को फैल सकती है जो संक्रमित व्यक्ति से मूत्र, मल, और लार के संपर्क में आते हैं।

जानें हंता वायरस के लक्षण

एचपीएस के शुरुआती लक्षणों के मुताबिक थकान, बुखार और मांसपेशियों में दर्द के साथ-साथ सिरदर्द, चक्कर आना, ठंड लगना और पेट की समस्याएं शामिल हैं। अगर अनुपचारित छोड़ दिया जाता है, तो यह खांसी और सांस की तकलीफ का कारण बन सकता है और सीडीसी के अनुसार, 38 प्रतिशत की मृत्यु दर के साथ घातक हो सकता है।
यह निम्न रक्तचाप, तीव्र आघात, रिसाव और तीव्र गुर्दे के फेल होने का कारण बन सकता है। CDC के अनुसार, चूहों की जनसंख्या नियंत्रण, हंता वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्राथमिक रणनीति है। कुल मिलाकर एक ओर जहां कोरोना से बचाव करना है, वहीं अब चीन के लोगों को हंता वायरस के भी बचाव करना है। देखना यही है कि चीन इसे फैलने से रोकने के लिए क्या कारगर कदम उठाता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें