गुरुवार, 26 मार्च 2020

कोरोना वायरस से पस्त अमेरिका, एक हजार लोगों की जा चुकी है जान

सोर्स : गूगल इमेजेज

कोरोना की मार से अमेरिका जैसे साधन संपन्न देश भी इन दिनों पस्त है। वहां अब तक एक हजार लोगों की मौत हो गई है और 65,000 से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
जॉन्स हॉप्किन्स कोरोना वायरस ट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण से 1,031 लोगों की जान जा चुकी है और 68,572 लोग संक्रमित पाए गए हैं। मालूम हो चीन और इटली के बाद सबसे अधिक संक्रमण के मामलों में अमेरिका में ही पाए गए हैं। मतलब यह कि इस मामले में फिलहाल अमेरिका तीसरे नंबर पर है। इन सब चीजों को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क समेत कई राज्यों के लिए बड़ी घोषणाओं को मंजूरी दी है। दूसरी ओर, वॉशिंगटन डीसी प्रशासन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 अप्रैल तक सभी गैर जरूरी कारोबारी गतिविधियां बंद करने का आदेश दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना महामारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है और न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया, वॉशिंगटन, आयोवा, लुसियाना, नॉर्थ कैरोलिना, टेक्सस और फ्लोरिडा के लिए प्रमुख आपदा घोषणाओं को मंजूरी दी है। अमेरिका में सबसे ज्यादा खराब स्थिति न्यूयार्क शहर की है। मंगलवार तक न्यूयॉर्क में संक्रमित लोगों की संख्या 30,000 को पार हो गई थी। मरने वालों की संख्या 285 बताई जा रही है। इसी तरह न्यू जर्सी में 4,402 मामले उजागर हुए हैं और 62 लोगों की जान जा चुकी है। कैलिफॉर्निया में करीब 3,000 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 65 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल इन सभी राज्यों को लॉकडाउन कर दिया गया है। मालूम हो, महामारी फैलने के बाद अमेरिका भी इसकी चपेट में आया और वहां वाशिंगटन में पहली मौत का मामला सामने आया। मौजूदा समय में वहां संक्रमित लोगों की संख्या 2,588 है और 130 लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका में 10 करोड़ से अधिक लोग बंद जैसे हालात में रह रहे हैं। अमेरिका में सीनेट नेताओं और वाइट हाउस के बीच बुधवार को अर्थव्यवस्था को 2,000 अरब डालर का प्रोत्साहन पैकेज दिए जाने के प्रावधान वाले विधेयक पर सहमति बन गई। इस पैकेज के जरिए अमेरिकियों के हाथ में सीधे नकदी पहुंचाई जाएगी, छोटे कारोबारियों को अनुदान मिलेगा और बड़ी कंपनियों को अरबों डॉलर का कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें