शनिवार, 14 मार्च 2020

कोरोना वायरस (corona virus) के बारे में जानिए A-Z, डरिये नहीं मुकाबला कीजिए


सोर्स : गूगल इमेजेज
कोरोना वायरस (corona virus)  अब दुनिया के लिए महामारी बन चुका है। चीन ने इसे Coronavirus disease - COVID-19 नाम दिया है। सभी देश अपने अपने यहां इससे बचाव के लिए पूरी मुस्तैदी से जुट गए हैं।
साथ ही इस बीमारी से लिए लड़ने को एकजुट भी हो गए हैंलेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष का कहना है कि यह तो मात्र एक ट्रेलर है। यदि इस पर रोकथाम के प्रति ठोस कदम नहीं उठाए गए तो दुनिया के 60 फीसद तक लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं।

क्या है कोरोना वायरस

कोरोना वायरस यानी कि Coronavirus disease (COVID-19) बहुत सूक्ष्म लेकिन अति प्रभावी वायरस है। कोरोना वायरस मानव के बाल की तुलना में 900 गुना छोटा है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक तेजी से फैल रहा यह वायरस को सी-फूड से जुड़ा है। यह विषाणुओं का एक समूह है जो शरीर को सीधा प्रभावित कर सकता है। यह वायरस ऊंटबिल्ली तथा चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी फैल रहा है। डब्ल्यूएचओ ने इस बात की पूरी संभावना व्यक्त की है कि कोरोना वायरस बेहद नजदीकी संपर्क में रहने वाले दो इंसानों में एक से दूसरे में संक्रमित हो सकता है। यह तेजी से फैलने वाला वायरस है।

कहां से आया कोरोना वायरस

सवाल उठ रहा है कि यह वायरस आया कहां से। फिलहाल अभी ठीक-ठीक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। केवल अफवाहें ही हैं। लेकिन यह सच है कि इस वायरस के फैलने की शुरुआत चीन से हुई है। चीन के हुवेई प्रांत के वुहान शहर में इसका सबसे ज्यादा प्रकोप सामने आया। इसके बाद यह पूरी दुनिया में फैला। 
कैसे बचें कोरोना से
सोर्स : गूगल इमेजेज
कोरोना से बचाव के लिए World Health Organization (WHO)  की तरफ से एक एडवाइडरी जारी की गई हैजिसमें बीमारी के लक्षण पहचानने और उसकी रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी गई है। डब्लूएचओ के मुताबिकबुखारखांसीसांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है। स्वा स्य् पम मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इनके मुताबिकहाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्को हल आधारित हैंड रब का इस्तेिमाल भी किया जा सकता है। खांसते और छींकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यूर पेपर से ढककर रखें। जिन व्येक्तियों में कोल्डा और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें। अंडे और मांस के सेवन से बचें। जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)  ने सात आसान स्टेप्स बताए हैंजिनकी मदद से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है और खुद भी इसके इंफेक्शन से बचा जा सकता है।

बीमारी के लक्षण

सोर्स : गूगल इमेजेज
इसके लक्षण फ्लू से मिलते-जुलते हैं। संक्रमण के फलस्वरूप बुखारजुकामसांस लेने में तकलीफनाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है. कुछ मामलों में कोरोना वायरस घातक भी हो सकता है। खास तौर पर अधिक उम्र के लोग और जिन्हें पहले से अस्थमाडायबिटीज़ और हार्ट की बीमारी है। 

ये रखें सावधानी

पहलाआप घबराएं बिल्कुल नहीं। कोई भी साबुनमास्क या हैंड सैनिटाइजर आपकी ज्यादा मदद नहीं करेगा। दूसराबीमारी का पता लगानाइससे सुरक्षित रखना और इसका इलाज करना। अगर बीमारी को लेकर या कोरोना वायरस को लेकर आपके मन में कोई शंका हैखुद को लेकर या किसी अजनबी को लेकर या फिर किसी दोस्त को लेकर कोई भी शंका है तो सबसे पहले इस बारे में किसी ना किसी को जानकारी जरूर दें। तीसराट्रांसमिशन कम करें मतलब कि सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें। चेहरे को छूने से बचें और साफ-सफाई का पूरा-पूरा ध्यान रखें। चौथाकुछ नया करना और सीखनासबसे पहले हमें अपनी इम्युनिटी को बढ़ाना होगा। सभी वायरस की काट विटामिन होता है तो उसे अपनी डाइट में बढ़ाना होगा. विटामिन और एंटीऑक्सिडेंट्स को भी इस्तेमाल करना शुरु करना होगा। कोरोना वायरस प्रभावित जगहों पर जाने से बचना होगा। खांसी-बुखार को नजरअंदाज करने से बचना होगा। कच्चा पदार्थ और सी-फूड को खाने से खुद को रोकना होगा। अच्छा खाने से हम फुर्तीला महसूस करेंगे जिससे कि कोरोना हमारे आसपास भी नहीं फटकेगा। परिवार और घर के पके हुए शाकाहारी भोजन को ही खाएं. प्यार और देखभाल के साथ अपनी और अपने परिवार की इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए काम करें. स्वच्छ रहना बेहद जरूरी हैहम सब मिलकर कोरोना वायरस से लड़ सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें